IndvWI 1st Test:भारत घरेलू सीरीज में बेहद ताकतवर है-मोहम्मद कैफ | Mohammad Kaif  

2018-10-04 571

भारतीय टीम कल (गुरुवार) वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इंग्लैंड में करारी हार झेलने के बाद कप्तान कोहली हर हाल में 2-0 से सीरीज जीतना चाहेंगे। भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि टीम के लिए कोहली का वापस आना अच्छा है, लेकिन इस सीरीज में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी सबसे खतरनाक साबित होगी।

https://www.livehindustan.com/cricket/story-india-vs-west-indies-mohammad-kaif-says-ashwin-andjadeja-will-be-the-biggest-threat-for-caribbeans-2204749.html